यूपी में समाजवादी पार्टी चल रहा झगड़ा विधानसभा चुनाव के दौरान तो ठंडा हो गया था पर सपा की करारी हार ने इस झगड़ें को एक बार फिर से हवा दे दी है।
ऐसा हम नही कह रहें। इन दिनों सपा में चल रही गतिविधियां इस बात की ओर इशारा कर रही है कि पार्टी में एकजुटता फिर बिखरती दिख रही है। दरअसल, अखिलेश ने 28 मार्च को पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई थी पर बैठक में न तो पार्टी सुप्रीमों मुलायम सिंह शामिल हुए, न ही शिवपाल यादव और पार्टी का बंया हाथ कहें जानें वाले आजम खान में बैठक में नदारद रहें।
ऐसे में कयास लगाए जा रहें हैं कि पिता मुलायम और बेटे अखिलेश के बीच सब कुछ ठीक नही है। इस बात को बढ़ावा यें बात भी देती है कि अब 29 मार्च को मुलायम सिंह ने कार्यकताओं की बैठक बुलाई है।