चंपावत: अगर आप सोच रहे हैं उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं तो जरा ठहरिए, यहां बुधवार यानी आज वोटिंग होगी. चंपावत जिले की लोहाघाट सीट के करणकरायत बूथ पर आज  दोबारा वोटिंग होगी. यहां ईवीएम में खराबी के कारण मतगणना पूरी नहीं हो सकी थी. यानी करणकरायत बूथ के लोग तय करेंगे कि लोहाघाट का विजेता कौन होगा. गत 11 मार्च को लोहाघाट के करणकरायत स्थित एक बूथ की ईवीएम खराब हो जाने के कारण मतगणना का काम बीच में ही रूक गया था.

चुनाव आयोग ने इस बूथ पर 15 मार्च को दोबारा मतदान कराये जाने का आदेश देते हुए अपने राज्य प्रतिनिधियों से मतगणना से संबंधित सभी दस्तावेजों को नतीजा घोषित होने तक सीलबंद रखने को कहा था .

करणकरायत स्थित राजकीय इंटर कालेज के बूथ नम्बर 128 पर कल दिन में पुनर्मतदान के तुरंत बाद शाम छह बजे ही मतगणना की जायेगी और नतीजा घोषित कर दिया जायेगा. इस बूथ पर 451 महिलाओं समेत कुल 856 मतदाता हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here