यूपी में प्रचंड जीत के बाद आज बीजेपी अपने मुख्यमंत्री पद के लिए एक चेहरा चुन सकती है। बीती रात एक पत्रकार वार्ता में पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात का एलान किया था।

यें हो सकते हैं यूपी के सीएम…

राजनाथ सिंह

सीएम की कुर्सी के लिए देश के मौजूदा गृह मंत्री राजनाथ सिंह सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.  राजनाथ सिंह यूपी से ही ताल्लुक रखते हैं और 2002 तक सीएम का पद भी संभाल चुके हैं.

मनोज सिन्हा

गाजीपुर से सांसद मनोज सिन्हा भी सीएम की रेस में हैं.  इसकी बड़ी वजह उनका पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का करीबी होना है. आईआईटी-बीएचयू के छात्र रहे मनोज सिन्हा अभी मोदी सरकार में दूरसंचार और रेल राज्यमंत्री हैं और उनका काम भी संतोषजनक रहा है.

योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री पद की रेस में गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ का नाम भी दमदार माना जा रहा है. आदित्यनाथ हिंदुत्व का मुखर चेहरा माने जाते हैं. फायर ब्रांड छवि होने की वजह से पश्चिमी यूपी से पूर्वांचल तक उनकी जबरदस्त पैठ है.

केशव प्रसाद मौर्य

बीजेपी के यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने गैर यादव पिछड़ी जातियों को पार्टी के साथ खड़ा करने में बड़ी भूमिका निभाई है. फूलपुर से बीजेपी सांसद केशव युवा हैं और मेहनती भी.

श्रीकांत शर्मा

यूपी के सीएम की रेस में बीजेपी के पास एक और नाम श्रीकांत शर्मा का है. श्रीकांत अभी पार्टी में राष्ट्रीय सचिव हैं.शाह के करीबी भी माने जाते है। श्रीकांत राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह के करीबी भी माने जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here