
क्रिकेट को लेकर तो युवाओं में क्रेज रहता ही है। पर अब कई अन्य खेलों पर भी आज के युवा अपनी पहचान बनाना चाहते है।
7वीं कलास में पढ़ने वाला आयुष अभी उत्तराखंड की तरफ स्टेट लेवल पर बेसबॉल में अपना जादू दिखा कर आया है। सब जूनियर नेशनल चैपियनशिप के बालक वर्ग में उत्तराखंड की टीम सेमिफाइनल तक का ही सफर तय कर पायी पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली उत्तराखंड की टीम में गजब का उत्साह यही बयां कर था कि उनके कदम रूकेगें नही।
टीम में शामिल आयुष के मुताबिक अन्य खेलों की तरह बेसबॉल में भी अब युवाओं की दिलचस्पी बढ़ने लगी है। आयुष भी बेसबॉल में अपना करियर बनाकर उत्तराखंड का नाम रोशन करना चाहते है।