अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप यूएस कांग्रेस को संबोधित कर रहे हैं. ट्रंप अमेरिका और दुनिया से संबंधित मुद्दों पर बोल रहे हैं. यहां बीते दिनों कंसास में हुई भारतीय की हत्या पर एक मिनट का मौन भी रखा गया. साथ ही ट्रंप ने इस हमले की निंदा भी की है.
पहली बार अमेरिकी संसद में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने पहुंचे ट्रंप ने कहा की घृणा और नस्लभेद से जुड़े किसी हमले के खिलाफ अमेरिका एकजुट है.
ट्रंप ने अमेरिका के लोगों को कहा कि हम एक हैं, हमारा खून एक है, हमें एक ही भगवान ने बनाया है. हमारा उद्देश्य भी एक है. हम दुनिया में शांति चाहते हैं, युद्ध नहीं. उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी नीति है, बाय अमेरिकन, हायर अमेरिकन, यानि अमेरिका की वस्तु खरीदो और अमेरिकन को नौकरी पर रखो.
ट्रंप ने कहा कि आज मैं जो भी बोल रहा हूं वह अपने दिल से बोल रहा है. मैं एकता और ताकत का संदेश देने आया हूं. हमने दूसरे देशों की सीमाओं की रक्षा की है और अपनी सीमाओं को खुला छोड़ा दिया ताकि कोई भी सीमा के भीतर आ सके. अमेरिका को अपने नागरिकों को पहले रखना होगा. इसी के बाद हम अमेरिका को सही मायने में फिर महान बना सकेंगे.