12 साल पहले देश की राजधानी को दहलाने देने वाले सीरियल ब्लास्ट केस में कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. 2005 में दीपावली से एक दिन पहले हुए इन धमाकों में 62 लोगों की मौत हुई थी, और 210 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
लश्कर का हाथ, ये हैं आरोपी
धमाकों के मुख्य आरोपियों तारिक अहमद डार, मोहम्मद हुसैन फाजिल और मोहम्मद रफीक शाह पर मिलकर साजिश रचने का आरोप है. माना जाता रहा है कि इस ब्लास्ट का मास्टर माइंड तारिक अहमद डार है, जो लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेटिव है.