नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में मंगलवार को एआईएडीएमके महासचिव वीके शशिकला को चाल साल की सजा सुनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ट्विटर पर ज्यादातर लोगों ने इस मुद्दे पर कटाक्ष किया.
चेन्नई मेमेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘शशिकला हमेशा अपने कपड़ों से मैचिंग करतीं घडि़यां पहनती थीं. उम्मीद है कि उनके पास एक सफेद रंग की घड़ी होगी. उन्हें इसकी जल्द जरूरत पड़ेगी.
विनोथ कुमार ने शशिकला की एक तस्वीर के ज़रिये ट्वीट किया, ‘चार साल का कारावास’..
ट्विटर पर @mswami अकाउंट ने एक ट्वीट कर शशिकला पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘शशिकला को सजा मिलने से लालू बेहद हक्के-बक्के हैं. वे स्पष्ट तौर पर आज कानूनी टीम के साथ बैठक करेंगे’.