फायरब्रांड योगी आदित्यनाथ बोले- अब पश्चिमी यूपी को कश्मीर बनने में देर नहीं!

yogi

भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता और गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लोगों का पलायन बेहद चिंताजनक है. यदि वहां से ऐसे ही लोगों का पलायन होता रहा तो कश्मीर बनने में देर नहीं लगेगी.

अखिलेश सरकार पर बरसते ही आदित्यनाथ ने कहा कि सपा सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. समाजवादी पार्टी ने सरकार बनते ही सबसे पहले आतंकी घटनाओं के जिम्मेदार लोगों के केस वापस ले लिए थे. इससे साफ पता चलता है कि सरकार की असली मंशा क्या है?

तीन तलाक के मसले पर भाजपा सांसद ने कहा कि यूपी में सरकार बनते ही पार्टी सकारात्मक पहल करेगी. तीन तलाक देशभर का मुद्दा है. हमारी सरकार आई तो हम तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

योगी आदित्यनाथ के इन बयानों पर समाजवादी पार्टी ने कड़ा पलटवार किया है. सपा के जूहा सिंह ने कहा कि योगी वही बातें बोल रहे हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं. अब बीजेपी के पास विकास तो कोई मुद्दा नहीं है. ऐसे में आदित्यनाथ जैसे नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं. चुनाव में जनता इसका कड़ा जवाब देगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here