अरे वाह!! एक कटोरी चावल से ठीक करें पानी में गिरा मोबाइल…

0
916

Mobile-in-rice-bowl

अक्सर जाने-अंजाने में फोन हमारे हाथ से फिसलकर पानी में गिर जाता है. जैसा कि हम जानते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस खासकर मोबाइल के लिए तो पानी सबसे बड़ा दुश्मन हैं.

पर अगर थोड़ी तेजी दिखाई जाए तो पानी में गिरे फोन का बचाया जा सकता है.अगर पानी में गिरे फोन को पानी से पांच से आठ सेकेंड में निकाल लिया जाए तो फोन बच सकता है.

सबसे पहले बैटरी निकालकर मोबाइल को स्विच ऑफ कर दें. नॉन रिमूवेबल बैटरी वाले मोबाइल फोन को भी स्विच ऑफ करने की जरूरत है. आसानी से अलग किए जा सकने वाले सभी पार्ट्स जैसे बैटरी पैनल, माइक्रो एसडी कार्ड और सिम कार्ड निकाल लें.

फोन को किसी कॉटन के कपड़े या टिस्यू पेपर से पोछें. ध्यान रखे फोन को ऑन करने की बिल्कुल भी कोशिश ना करें. क्यों कि ऐसा करने से आपके फोन की आईसी मदरबोर्ड शॉट हो सकता है.

फोन के भीगे हुए हिस्से को सूखे हुए चावल से भरी एक कटोरी में रख दें. आपको इस कटोरी को सूर्य की रोशनी में या किसी सूखी हुई जगह पर कम से कम एक दिन या इससे अधिक समय के लिए रख दें. आप कटोरी को सूखी और गर्म जगह पर जितना अधिक समय तक रखेंगे आपके फोन के फिर से काम करने की उम्मीद उतनी अधिक हो जाएगी.चावल फोन की नमी को सोख लेगा और आपका फोन फिर से पहले जैसा हो जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here