इंटरनेट स्पीड और नेटवर्क को लेकर परेशान? Try This…

0
944

androidpit-nexus5-problems-11-w782

अगर आप भी इंटरनेट स्पीड और नेटवर्क को लेकर परेशान रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आए दिन लोगों को नेटवर्क की परेशानी से जूझना पड़ता है.

मोबाइल चाहे कितना मंहगा भी क्यों ना हो अगर नेटवर्क अच्छे नहीं आते तो वो सिर्फ एक डब्बा है. लोग इसको ठीक करने के लिए लोग तरह तरह की तरकीबें अपनाते हैं कुछ को सफलता मिलती है कुछ को नहीं.

कई लोग महंगे स्मार्टफोन तक खरीद लेते हैं. लेकिन न तो नेटर्वक की समस्या दूर होती है और न इंटरनेट की स्पीड तेज होती है फिर लोग मोबाइल कंपनियों को दोष देते हैं.लेकिन सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार की सख्ती के बाद से सिम कार्ड देने वाली कंपनियों ने काफी हद तक नेटवर्क की समस्या दूर करने की कोशिश की है.

ohlnyywj7uoyx8xxkmtb

इसलिए बजाए किसी और के दोष देने से अच्छा है कि एक बार अपना मोबाइल बूस्ट करके जरूर देखें. हम आपको बताते हैं मोबाइल को बूस्ट करने का सबसे बेहतरीन तरीका.

हो सके तो अपने मोबाइल को 3 जी से 2 जी शिफ्ट कर लें. इससे इंटरनेट की स्पीड धीरे तो जरूर हो जाएगी. लेकिन सिग्नल ठीक से पकड़ने लगेंगे.

कवर लगाने पर भी सिग्नल कम आते हैं. इसलिए इस बात का जरूर ध्यान रखें.

ऐसा कहा जाता है कि सिग्नल वीक होने पर स्मार्टफोन को कांच के गिलास में रख दें. नेटवर्क आने लगते हैं. हालांकि अभी इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है कि ऐसा क्यों होता है.

सिग्नल बूस्टर को इंस्टाल कर लें.इससे भी नेटवर्क पर बहुत प्रभाव पड़ता है.अगर किसी जगह पर नेटर्वक की समस्या है तो दूसरे नंबर अपनी कॉल डाइवर्ट कर लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here