आसाराम को SC से दोहरा झटका, जमानत याचिका खारिज, FIR का आदेश

asa-ram_story-650_121714070350

नई दिल्ली: लंबे वक्त से जेल की सलाखों में बंद स्वंयभू धर्मगुरू आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से दोहरा झटका लगा है. आसाराम बापू ने स्वास्थ्य को आधार बनाकर कोर्ट के सामने जमानत की अर्जी दी थी लेकिन सुप्रमी कोर्ट ने इसे ठुकरा दिया. इतना ही नहीं राजस्थान हाई कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश करने के मामले में आसाराम बापू पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश भी दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों की रिपोर्ट और राजस्थान सरकार के जवाब को देखते हुए आसाराम की जमानत याचिका को ठुकरा दिया है.

गौरतलब है कि आसाराम बापू के उपर रेप के दो मामले चल रहे हैं. आसाराम बापू पर एक नाबालिग ने यौनशोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद 31 अगस्त 2013 को जोधपुर की पुलिस ने आसाराम को गिरफ्तार किया था, तब से वे जेल में ही बंद हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here