श्रीनगर: श्रीनगर से 80 किलोमीटर दूर सोनमर्ग में पहाड़ पर जमी बर्फ खिसकने से 4 जवानों की मौत हो गई है। आर्मी का कैम्प पहाड़ के नीचे था। बुधवार को बर्फ घिसकर आर्मी कैम्प पर आ गिरी। इसके बाद यह हादसा हुआ। बता दें कि वेदर डिपार्टमेंट ने 25 से 27 जनवरी तक मौसम खराब रहने और भारी बर्फबारी की संभावना जताई है।
इस इलाके में रहने वाले सामान्य नागरिक इस मौसम में इलाके को छोड़ कर चले जाते हैं. यहां सिर्फ सेना की ही मौजूदगी होती है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 4जवानों की मौत हो गई है और चार जवान लापता हैं।