कुनबे में मचे घमासान के बाद समाजवादी पार्टी आज लखनऊ में अपना घोषणापत्र जारी कर रही है. यूपी के सीएम और एसपी अध्यक्ष अखिलेश घोषणापत्र जारी कर रहे हैं.
LIVE UPDATE
घोषणा पत्र के ऐलान के दौरान अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर आप पांच महीने काम कर लेंगे, तो आपको पांच साल की सरकार मिलेगी.
डिजिटल इंडिया की बात करने वालों को बताना चाहिए डिजिटल इंडिया के लिए क्या किया
अगर फोन से बैंकिग हो सकती है हो तो समाजवादी लैपटॉप से बैंकिग क्यों नहीं हो सकती
‘अच्छे दिन’ की परिभाषा क्या है? जनता को नहीं तो हमें ही बता दो
अखिलेश यादव घोषणा पत्र कार्यक्रम में भाषण दे रहे हैं लेकिन मुलायम सिंह की कुर्सी खाली है
प्राइमरी स्कूलों के लिए बहुत काम किया है, आगे भी बहुत काम करना है
आने वाले वक्त में सरकार और लोगों को सीधा जोड़ेंगे.
गरीबों के लिए समाजवादी निधि.
1 करोड़ 40 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया, अगर यही वोट दे दें, तो सपा 300 से ज्यादा सीट लाकर विजयी होगी.
आने वाले वक्त में सपा एक करोड़ लोगों को मासिक पेंशन देगी.
गरीबों को निशुल्क गेंहू दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच डील फाइनल होने की खबर हैं. सू्त्रों के मुताबिक कांग्रेस को 105 सीटें देने पर दोनों पार्टियां सहमत हो गई है. आज अखिलेश यादव लखनऊ में गठबंधन का एलान का कर सकते हैं.