
नई दिल्ली: अखिलेश यादव ने पिता मुलायम को हराकर समाजवादी पार्टी और साइकिल चुनाव चिन्ह पर कब्जा कर लिया है.
उत्तर प्रदेश में पहले चरण की चुनावी प्रक्रिया के तहत नामांकन दाखिल करने में काफी कम समय बचा है ऐसे में यह फैसला अखिलेश यादव के लिए बेहद राहत की खबर है. यह फैसला मुलायम सिंह यादव के लिए बड़ा झटका है. राज्य में सात चरणों में मतदान होंगे. मतदान 11 फरवरी से शुरू होगा.
आपको बता दें दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मुलायम सिंह से पूछा था कि क्या आपकी पार्टी में कोई टूट है तो मुलायम ने कहा था कि नहीं कोई टूट नहीं है. इस पर जब चुनाव आयोग ने पूछा था कि अगर कोई टूट नहीं है तो फिर साइकिल निशान किसे दिया जाए. इस पर मुलायम ने कहा था कि हमें दिया जाए. इसी बात पर चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों में फूट की बात मानी थी.
फैसले के बाद अखिलेश यादव पिता मुलायम सिंह यादव से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. अखिलेश के बाद शिवपाल यादव भी उनके घर पहुंचे हैं.




