विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों की मदद के लिए भी जानी जाती हैं . लेकिन रविवार को उनके पास एक ऐसी शिकायत आई जिससे सुषमा स्वराज का पारा काफी चढ़ गया।
हुआ यूं कि आईटी में काम करने वाले एक शख्स ने सुषमा को ट्वीट किया, ”मेरी पत्नी झांसी में रेलवे कर्मचारी है और मैं पुणे में काम करता हूं. हम दोनों सालों से अलग हैं क्या आप इस वनवास को खत्म कर सकती हैं?”
इस पर सुषमा स्वराज को गुस्सा आ गया और उन्होंने सुमित नाम के शख्स को रिप्लाई देते हुए कहा कि अगर मैं होती तो तुरंत सस्पेंड कर देती. इतना ही नहीं सुषमा स्वराज ने रेल मंत्री सुरेष प्रभु को भी इसमें टैग कर दिया। जिसके जवाब में सुरेश प्रभु ने लिखा यह मामला मेरी जानकारी में लाने के लिए शुक्रिया सुषमा जी। ट्रांसफर का काम मैंने अपने मंत्रालय में रेलवे बोर्ड को दे रखा है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मैंने इस मामले पर नियम के मुताबिक ऐक्शन लेने को कहा है।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि सुषमा स्वराज के पास इस तरह के ट्वीट आए हों। इससे पहले भी उनके पास खराब फ्रिज की शिकायत को लेकर किसी ने ट्वीट किया था जिसे उन्होंने हंसी में टाल दिया था लेकिन इस बार जाने क्या हुआ कि सुषमा को इतना गुस्सा आ गया।