घर से करते हैं दफ्तर का काम, तो इन नियमों का रखें ध्यान!

work-4m-home

बदलते वक्त के साथ-साथ अब घर से ही दफ्तर का काम किया जाने लगा है। खासतौर पर वो महिलाएं जिसके बच्चे छोटे हों उनके लिए घर से काम करना बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है, लेकिन घर से काम करते वक्त आपको कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है। इससे आपके काम में परफेक्शन आएगा

नियम…

काम करते वक्त घर में मौजूद बिस्किट और चिप्स लगातार खाते रहते हैं, इस आदत से दूर रहें, ये आपकी सेहत बिगाड़ सकता है।

अक्सर घर से काम करने वाली महिलाएं काम के बीच-उठकर घर के काम निपटाने लगती हैं, ये गलत आदत हैं, आप इस बात का ध्यान रखें, कि आपको घर से काम करने की छूट दी गई है। तो काम पर ही ज्यादा फोकस करें।

काम करते वक्त लोग कुछ-कुछ ना कुछ खाते रहते हैं और अपना लंच वक्त पर नहीं करते हैं। आप भले ही घर से काम करें, लेकिन लंच का वक्त तय रखे और सही तरीके की डाइट लें।

घर से काम करते वक्त बिना नहाएं, कैसे भी कपड़ों में बैठकर काम करने लगते हैं, लेकिन अगर आप घर से भी काम करते हैं, तो कोशिश करें कि आप अच्छे से तैयार होकर काम करें, इससे आपके अंदर आत्मविश्वास आएगा

घर से काम करते हैं, तो बेड पर लेटकर लैपटॉप पर काम करते हैं, या का काउच पर बैठकर काम करना पसंद करते हैं, लेकिन आपकी ये आदत आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है, खासकर आपको हेल्थ से जु़ड़ी कई बीमारियां भी हो सकती हैं, इसलिए घर से काम करते वक्त भी आप ऑफिस की तरह चेयर और टेबल का इस्तेमाल करें और सही तरीके से बैंठे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here