उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड में मतदान पहले चरण में कराने की तैयारी चल रही है। इसलिए कयास लगाए जा रहे है कि फरवरी के पहले सप्ताह में उत्तराखंड में मतदान हो सकते है। ज्यादातर मतदान फरवरी में होंगे. इसके बाद वोटों की गिनती मार्च में होगी.
चुनाव आयोग आज दिन में 12 बजे प्रेस वार्ता में चुनावों की तारीख का एलान कर सकता है। चुनाव आयोग ने केंद्र और राज्य सरकारों से चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता लागू करने को कहा है.
कैबिनेट सचिव और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर तथा पंजाब के मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में आयोग ने पहले जारी निर्देशों को संकलित करके भेजा है, जिनमें कहा गया है कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी तरीके से लागू होनी चाहिए.
कल हुई थी चुनाव आयोग की बैठक
चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के उद्देश्य से कल चुनाव आयोग ने इन राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ एक बैठक की. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में मणिपुर में कुछ नगा समूहों द्वारा की जा रही सड़कों की नाकाबंदी के कारण उत्पन्न कानून व्यवस्था की स्थिति पर मुख्य रूप से चर्चा की गई. बैठक में राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति के अलावा, निर्वाचन कर्मियों की तैनाती, सुरक्षा, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों और चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने पर भी चर्चा की गई.
चुनाव आयोग को दी गई रिपोर्ट में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर की स्थिति का जिक्र किया है. वहां यूनाइटेड नगा काउंसिल ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 में नाकेबंदी की है और 60 दिन बाद भी राज्य सरकार सामान्य यातायात बहाल करने में कथित तौर पर नाकाम रही है.
मंत्रालय के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘रिपोर्ट में गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग को मणिपुर में जारी तनाव और चिंताजनक स्थिति के बारे में बताया है. आयोग अलग से भी स्थिति का आकलन कर सकता है ताकि चुनाव सही तरीके से हो सके.’
@#UTTARAKHAND@#election_DATE-@#ANNOUNCE#TODAY