नई दिल्ली: दो-दो सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका निभा चुके जनरल बिपिन रावत ने आज देश के 27वें सेनाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया. उन्होने जनरल दलबीर सिंह की जगह ली जो आज रिटायर हो गए. जनरल दलबीर सिंह ने ढाई साल तक सेना की कमान संभाली.
इस बीच नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति पर भी विवाद थम गया है. सेना के सबसे वरिष्ठ कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीन बख्शी ने साफ कर दिया कि वे सेना प्रमुख नहीं बनाए जाने से नाराज नहीं हैं और इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. बल्कि नए साल की बधाई देते हुए उन्होनें नए सेनाध्यक्ष बिपिन रावत को पूरा ‘समर्थन’ देने का ऐलान किया.