समााजवादी परिवार को लेकर हर बार एक नया खुलासा किया जा रहा है। अभी तक तो चर्चा थी कि चाचा शिवपाल की वजह से मुलायम और अखिलेश के बीच फूट पड़ी पर अब मीडिया में एक नयी थ्यौरी चलायी जा रही है। खबर है कि अखिलेश के सौतेले भाई प्रतीक की पत्नी अपर्णा मुख्यमंत्री पद की दावेदारी करना चाहती है। सीधे शब्दों में कहम तो अखिलेश की कुर्सी पर अपर्णा की निगाहे है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि अर्पणा शिवपाल खेमे की है तो शिवपाल पूरी तरह से अपर्णा को सर्पोट कर सकते है।
26-वर्षीय अपर्णा यादव को लगभग एक साल पहले ही लखनऊ कैन्ट सीट से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया था. अपर्णा यादव लखनऊ कैन्ट विधानसभा क्षेत्र में लगातार दिखती रहती हैं
अखिलेश यादव के इन समर्थको का यह भी मानना है कि अपर्णा यादव की राजनैतिक महत्वाकांक्षा अखिलेश यादव के स्थान पर समाजवादी पार्टी का युवा चेहरा बनने और फिर शायद वक्त के साथ मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनने की भी है
अखिलेश यादव के समर्थकों का ये भी आरोप है कि पार्टी मुखिया के दूसरी पत्नी तथा मुख्यमंत्री की सौतेली मां ने ही मुलायम सिंह यादव को अखिलेश के विरुद्ध भड़काया है.