नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में आयोजित डिजिधन मेला पर टिप्पणी करते हुए बुधवार रात कहा कि भारत ने डिजिटल लेन देन को अपनाने के लिए ‘अभूतपूर्व उत्साह’ के साथ कदम बढ़ाया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘गोवा में आज के डिजिधन मेला में व्यापक स्तर पर भागीदारी देखी गई. सहकर्मी मनोहर पर्रिकर, श्री श्रीपद नाइक और मुख्यमंत्री पारसेकर ने भी इसमें हिस्सा लिया’.
उन्होंने कहा, ‘भारत ने अभूतपूर्व उत्साह के साथ डिजिटल लेनदेन को अपनाने के लिए कदम बढ़ाया है. भारत के लोगों को मेरा आभार’. प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्येक डिजिधन मेला डिजिटल भुगतान सीखने के लिए एक उत्कृष्ट तरीका है और अन्य लोगों को भी डिजिटल माध्यमों के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करता है.
Tag: @#narendra@#modi@