शशिकला को चुना गया पार्टी महासचिव,गम में रो पड़े सीएम पनीरसेल्वम !

jayalalithha

जया की करीबी रहीं शशिकला को पार्टी का अंतरिम महासचिव बनाया गया है। तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके की पहली जनरल काउंसिल की बैठक हुई जिसमें प्रस्ताव पारित किया गया।

 

shashikalanew

AIADMK की जनरल बॉडी मीटिंग में गुरुवार को शशिकला को जयललिता का औपचारिक उत्तराधिकारी चुन लिया गया। आज सुबह से ही चेन्नई के वानगरम में एआईएडीएमके की बैठक जारी है. इस बैठक में शशिकला के नाम पर अंतरिम मुहर लगी. AIADMK जनरल काउंसिल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की कुर्सी बीच में रखी गई जिस पर उनकी तस्वीर रखी गयी। खबर है कि भाषण के वक़्त  अम्मा के गम में सीएम पनीरसेल्वम के आंसु छलक आए और वो रो पड़े।

 

Tags: @#तमिलनाडु-शशिकला-औपचारिक उत्तराधिकारी-चुन लिया#@

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here