बेधड़क और ताल ठोक कर अपनी बात कहने वाले प्रीतम पंवार ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। पंवार का कहना है चाहे कुछ हो जाए वो किसी राष्ट्रीय दल की डोर नही थामेंगे और अपने दम पर धनोल्टी से निर्दलीय चुनाव लड़ेगे और जीतकर धनोल्टी क्षेत्र का विकास कराएंगे।
पीडीएफ कोटे के कैबिनेट मंत्री प्रीतम पंवार ने आज धलोल्टी विधानसभा में कैम्पटी इंटर कॉलेज को जाने वाली एक सड़क का लोकार्पण किया। इस दौरान प्रीतम ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा एलान किया। पंवार ने कहा कि वो धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ेगे। पंवार ने ताल ठोकते हुए कहा कि मैं क्षेत्रीय विचारधारा वाला व्यक्ति हूं। और चाहे कोई कितना ही जोर लगा ले मैं राष्ट्रीय दल के टिकट से चुनाव नही लड़ूगा। चाहे प्रदेश मुख्यमंत्री हरीश रावत ही उन्हें कांग्रेस का टिकट क्यों न दिला दे। इससे आने वाले चुनाव में उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है!
Tags: @#ptitampanwar@#@#Dhanolti#election#$