अच्छी खबर: सोने के दाम 26000….

gold_shot_20150718090855-1

नोटबंदी के बाद लोगों के हाल बुरे हो गए है। पर इसी बीच में आपके लिए एक अच्छी खबर आयी है। ये खबर सोने के दामों के लेकर है।  गोल्ड के दाम 1,000 रुपये और गिरकर 26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ सकते हैं।

नए साल में लोगों को सोना 1000 रुपये कम भाव पर 26,000 रुपये के लेवल पर मिल सकता है। यह भी तय है कि क्रूड ऑयल चढ़कर 55 डॉलर से ऊपर चला जाएगा। अमेरिका के कॉमेक्स और इंटरनेशनल एक्सचेंज पर ट्रेडर्स ने 2017 की शुरुआत में गोल्ड के कम दाम और ऊंचे एनर्जी प्राइसेज पर दांव लगाए हैं। हालांकि, भारत गोल्ड और क्रूड दोनों का बड़े पैमाने पर आयात करता है।

फिलहाल गोल्ड का दाम 1,133 डॉलर है। ट्रेडर्स के 1,100 डॉलर पर पुट 13,387 हैं, जबकि 1,190 डॉलर पर केवल 1,666 कॉन्ट्रैक्ट्स। 1,100 डॉलर और 1,190 डॉलर मोटे तौर पर 26,200 रुपये और 28,350 रुपये प्रति 10 ग्राम का दाम बताते हैं।

इंडियाट्रेड के एनालिस्ट वंशी कोना ने कहा कि गोल्ड के लोअर लेवल पर जाने के ज्यादा आसार हैं। कोना को लग रहा है कि 26,000 रुपये पर गोल्ड के आने की संभावना ज्यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here