नई दिल्ली: आगूस्ता घूसकांड मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख SP त्यागी को पटियाला HC से जमानत मिल गई है. कोर्ट ने एसपी त्यागी को सशर्त जमानत दी है. कोर्ट ने कहा है कि एसपी त्यागी बाहर निकलने के बाद किसी भी गवाह को प्रभावित नहीं करेंगे. कोर्ट ने यह भी कहा है कि वह बिना कोर्ट की इजाजत के बिना देश से बाहर नहीं जाएंगे. कोर्ट ने त्यागी को 2 लाख के मुचकुले पर जमानत दी है.
आगूस्ता घूसकांड मामले में 9 दिसंबर को जांच के दौरान सीबीआई ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को गिरफ्तार किया गया था.