सावधान……!!! दो लाख रुपये जमा कराने वालों की भी होगी जांच!

An Indian woman holds 500 INR currency notes at her home in Faridabad, a suburb of New Delhi, on November 8, 2016.  Indian Prime Minister Narendra Modi announced late November 8 that 500 and 1,000 ($15) rupee notes will be withdrawn from financial circulation from midnight, in a bid to tackle corruption. "To break the grip of corruption and black money, we have decided that the 500 and 1,000 rupee currency notes presently in use will no longer be legal tender from midnight ie 8 November, 2016," Modi said in a special televised address to the nation. / AFP / MONEY SHARMA        (Photo credit should read MONEY SHARMA/AFP/Getty Images)

नोटबंदी ने आम जनता को जहां घंटों कतार पर खड़े रहने को मजबूर किया वहीं छूट भी दी थी कि बैंकों में ढ़ाई लाख रूपए अपने खातों में जमा कराए जा सकते है। पर जरा ठहरिए, आपकों महत्वपूर्ण बात बताते है। खबर है कि अगर आपने अपने बैंक अकाउंट में दो लाख रूपए से ज्यादा जमा किए है तो हो सकता है कि इनकम टैक्स डिर्माटमेंट आपकी जांच करे।

अभी तक जिन लोगों के अकाउंट में कभी भी दो लाख रुपये से ज्‍यादा नहीं थे और अब वे पुराने नोटों के जरिए इतनी रकम जमा कराते हैं तो वे जांच से बच नहीं पाएंगे। दरअसल, नोटबंदी के बाद लोगों द्वारा अपने पास पड़े कैश को खपाने के लिए कई हथकंडे अपनाने के वाकये सामने आ चुके हैं। इनमें दूसरों के बैंक अकाउंट का इस्‍तेमाल भी शामिल है। इसके अलावा कई लोग बड़ी रकम को टुकड़ों में बांटकर भी पैसे जमा करवा रहे हैं। इन्‍हीं चीजों के मद्देनजर यह कदम उठाया जा सकता है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) इस तरह के बैंक अकाउंट की पहचान करेगा और फिर वे जांच के दायरे में आएंगे। आरबीआई इस तरह के बैंक अकाउंट के बारे में आईटी डिपार्टमेंट को सूचित करेगा और डिपार्टमेंट संदिग्‍ध ट्रांजैक्‍शन को लेकर उनकी जांच करेगा। आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे इस तरह के अकाउंट के बारे में उसे जानकारी दें। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि आरबीआई की मंशा है कि नोटबंदी के बाद कोई भी बैंकिंग सिस्‍टम का दुरुपयोग कालेधन को खपाने में ना कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here