कांग्रेस का मोदी पर वार कहा- नोटबंदी का फैसला “खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसा”

chidambaram

नई दिल्ली:नोटबंदी पर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार को घेर रही है। विपक्ष भी नोटबंदी के फैसले पर हाय हाय कर रहा है। इसी बीच पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने नोटबंदी पर सरकार से चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी सरकार का नोटबंदी का फैसला खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसा है।

चिदंबरम ने कहा कि नोटबंदी से आम जनता कतार में लगी है। कतार में ही 91 लोगों की मौत हो गई। अब और कितने अच्छे दिन आएंगे। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सोच रही है कि 50 दिनों में देश के हाल सुधर जाएंगे तो वो समझ ले कि ऐसा नही होने वाला। मोदी सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने 500 रुपये का नोट बंद क्यों किया, जबकि यह सबसे ज्यादा चलन में था. इसके बाद 2000 का नोट क्यों लाए. यह सबसे बड़ा घोटाला है, इसकी जांच होनी चाहिए.

चिदंबरम ने कहा-हालात कैसे ठीक होंगे, क्योंकि एक महीने में  300 करोड़ से ज्यादा नोट नहीं छपते. नोटबंदी गरीबों पर हमला है, उनकी कमर टूट गई है. चिदंबरम ने पूछा, क्या नोटबंदी से भ्रष्टाचार कम हो गया है? यह सिर्फ भ्रम है कि अमीरों को परेशानी हो रही है, इसमें गरीब ही पिस रहा है. लोग अपना ही पैसा बैंकों से लेने में परेशान हो रहे हैं. इस स्कैम की जांच होनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here