राहुल का ट्वीटर वॉर: पाकिस्तान की तरह भारत को बांटने का काम कर रहे मोदी, बीजेपी भड़की

rahul-gandhi-121116

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को राजनाथ सिंह पर निशाना साधा और कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि पाकिस्तान धर्म के आधार पर भारत को बांटने का प्रयास कर रहा है लेकिन गृह मंत्री तथा उनके बॉस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वही कर रहे हैं. इसके पहले गृह मंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान धार्मिक आधार पर भारत को बांटने की साजिश कर रहा है.

राहुल ने ट्वीट किया, हां, राजनाथ सिंहजी पाकिस्तान भारत को धार्मिक आधार पर बांटने का प्रयास कर रहा है, क्या आपने यह ध्यान दिया है कि आप और आपके बॉस भी वही कर रहे हैं? गृह मंत्री सिंह ने कठुआ जिले में शहीद दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था, पाकिस्तान भारत को धार्मिक आधार पर बांटने का षड्यंत्र रच रहा है लेकिन वह सफल नहीं होगा. हमें 1947 में धार्मिक आधार पर बांटा गया था. हम उसे भूल नहीं पाए हैं. सभी भारतीय भाई हैं, चाहे वे हिंदू मां की कोख से पैदा हुए हों या मुस्लिम मां की कोख से.

बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह देश को धार्मिक आधार पर बांट रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने कहा कि वह ध्यान आकृष्ट करने के विकार से पीड़ित हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here