चक्रवात “वरदा” को लेकर तमिलनाडु और आंध्र में हाई अलर्ट, स्कूल कॉलेजों और दफ्तरों में छुट्टियां घोषित

vardah-pti_647_121216081938

चेन्नई: बंगाल की खाड़ी से उठा समुद्री चक्रवात वरदा के अगले कुछ घंटो में चेन्नई के तट पर पहुंचने की आशंका है. चक्रवात से चेन्नई और उसके तटीय जिलों में भारी बारिश होने का ख़तरा है.आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. राहत के लिए एनडीआरएफ की कुल 13 टीमें भेजी गई हैं.

तमिलनाडु में एनडीआरएफ की सात और आंध्र प्रदेश में छह टीमें भेजी गई हैं. वर्दा से निपटने के लिए वायुसेना को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है. लोगों से अपील की गई है कि तूफान के दौरान वे पेड़ों के नीचे न खड़े हों और न ही अपनी गाड़ियों को उनके आसपास लगाएं.

चक्रवर्तीय तूफ़ान वरदा का नाम पाकिस्तान ने दिया है. फ़िलहाल इस चक्रवात का असर बंगाल की खाड़ी में है. वरदा का मतलब है कि लाल गुलाब.

चक्रवाती तूफान वरदा से निपटने के लिए तमिलनाडु सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है. मछुआरों से अगले 48 घंटे तक समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है. वरदा के कारण तमिलनाडु सरकार ने प्रभावित इलाकों चेन्नई, कांचीपुरम और तिरूवल्लूर में स्कूल कॉलेजों और दफ्तरों में छुट्टियां घोषित कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here