सपा ने की 23 प्रत्याशियों की सूची जारी:आजम के बेटे, मुख्तार अंसारी के भाई को टिकट

akhilesh-yadav-ram-gopal-yadav-azam-khan-pti_650x400_61474871662

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 23 प्रत्याशियों की सूची जारी की. इस सूची में एक ओर सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खान के बेटे का नाम प्रत्याशी के रूप में है तो दूसरी ओर माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी के भाई का नाम भी है.

प्रदेश सपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सूची का ऐलान करते हुए संवाददाताओं को बताया कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से सलाह मशविरे के बाद 23 प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया है.

सपा ने स्वार विधानसभा सीट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को प्रत्याशी बनाया है. सात सीटों के प्रत्याशी बदल दिए गए हैं, जिनमें कानपुर कैंट से हाजी परवेज के स्थान पर सांसद रह चुके अतीक अहमद को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
मोहम्मदाबाद सीट से मुख्तार के भाई सिबगततुल्ला अंसारी को टिकट दिया गया है तो बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के वांछित अतीक अहमद को भी कानपुर कैंट से टिकट मिला है.

उल्लेखनीय है कि मुख्तार और अफजाल अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का हाल ही में सपा में दोबारा विलय हुआ है. इस पार्टी का सपा में पहले भी विलय किया गया था, लेकिन उस वक्त मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विरोध के कारण इसे रद्द कर दिया गया था. सपा ने बसपा सुप्रीमो मायावती के नजदीकी नसीमुद्दीन सिद्दीकी के भाई हसनुद्दीन सिद्दीकी को बांदा से उम्मीदवार बनाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here