चेन्नई:नम आंखों के साथ जयललिता के सर्मथक उनको अंतिम विदाई दे रहे है। चारों ओर आवाज आ रही है अम्मा लौट आओं। पर जाने वाले को कौन रोक पाया है। जयललिता की अंतिम यात्रा राजाजी हॉल से शुरू हो गई है. अंतिम यात्रा मरीना बीच तक जाएगी, जहां उन्हें दफनाया जाना है. जयललिता के लाखों समर्थक अपनी लोकप्रिय नेता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए वहां पहले ही जमा हो गए हैं.
जयललिता के पार्थिव शरीर को जलाया नहीं जाएगा, बल्कि AIADMK के संस्थापक एमजीआर के स्मारक के पास दफनाया जाएगा. एमजीआर को भी दफनाया ही गया था. जयललिता के निधन से पूरा देश सदमे में है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम मोदी समेत तमाम लोगों ने जयललिता के निधन पर शोक जताया है.