जम्मू: अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकूटा पहाड़ियों में माता वैष्णोदेवी गुफा मंदिर के आधार शिविर कटरा में और इसके आस पास अलर्ट घोषित कर दिया और सुरक्षा बढ़ा दी.
रियासी जिले के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अलर्ट घोषित किया है. नगरोटा में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले के बाद कटरा और मंदिर के अन्य इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.’’ उन्होंने कहा कि पुलिस एवं सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया है.
नगरोटा से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित कटरा कस्बे में हर साल एक करोड़ से अधिक तीर्थयात्री आते हैं. अधिकारी ने कहा, ‘‘मंदिर तक जाने के मार्ग और इसके आस पास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘तलाशी एवं जांच बढ़ा दी गई है और लोगों को हमारा सहयोग करना चाहिए.’’