नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने राज्यसभा को बताया कि सीबीआई ने 31 अक्तूबर तक केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के 502 मामले दर्ज किये हैं और इनमें से 124 मामलों में आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया है.
सदन में एक प्रश्न का लिखित उत्तर देते हुए सिंह ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि 31 अक्तूबर तक एंटी करप्शन लॉ (भ्रष्टाचार निरोधक कानून) के तहत केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के 502 मामले को दर्ज किए गए हैं.
आंकड़ों के अनुसार 124 मामलों में आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया है और 372 मामलों की जांच चल रही है. तीन मामलों में विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है और बचे हुए मामले को या तो बंद कर दिया गया है या उनका निपटारा कर दिया गया है.