मुंबई.बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा नोटबंदी को लेकर कराए गए नरेंद्र मोदी के सर्वे के नतीजों से सहमत नहीं हैं। सिन्हा ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा, ‘मूर्खों की दुनिया में जीना बंद करें, स्वार्थ के लिए किए गए सर्वे और प्लांटेड स्टोरीज पर भरोसा न करें।’
पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर रखने वाले शत्रुघ्न ने साथ ही एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘बुरे वक्त के लिए इकट्ठा की गई माताओं और बहनों की गाढ़ी कमाई की तुलना काले धन से नहीं की जानी चाहिए.’
बता दें कि पीएम मोदी ने नोटबंदी पर लोगों की राय मांगी थी. इस सर्वे का रिजल्ट आ गया है. सर्वे के मुताबिक ऐप पर 5 लाख लोगों ने अपनी राय दी है. इसमें करीब 93 प्रतिशत लोगों ने नोटबंदी का समर्थन किया है. सिर्फ 2 प्रतिशत लोगों ने नोटबंदी के बारे में नकारात्मक राय दी है. ये सर्वे नरेंद्र मोदी एप पर किया गया था.