आज से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के बड़े नोटों को अमान्य करने के सरकार के कदम को लेकर हंगामेदार होना तय दिख रहा है। इस मुद्दे पर एकजुट विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी आज राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगी और महामहिम से मुलाकात कर अपनी मांग रखेंगी।
संसद पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात की. पीएम मोदी ने कहा कि इस सत्र में सभी महत्वपुर्ण विषयों पर अच्छी चर्चा होगी. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है कि संसद में सभी दल सरकार के साथ योगदान करेंगे. उन्होंने कहा कि देशहित में सभी दल सहयोग दें. मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की उम्मीद जतायी।