अगले 72 घंटो तक दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर 500 और 1,000 के नोट वैध

delhi-metro-568x395

नयी दिल्ली: मैट्रो से सफर करने वाले लोगों को राहत देते हुए सकरार ने आज मेट्रो स्टेशनों पर पुराने 500 और 1,000 के नोटों का शनिवार तक इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी. सरकार ने कल 500 और 1,000 के नोटों को वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि कुछ सार्वजनिक सुविधाओं में पुराने नोटों को अगले 72 घंटों तक स्वीकार किया जाएगा.

इनमें सरकारी अस्पताल, सरकारी अस्पतालों की फार्मेसी, रेल टिकट काउंटर, सार्वजनिक परिवहन के टिकट काउंटर, हवाई अड्डों पर एयरलाइंस के टिकट काउंटर, मिल्क बूथ, पेट्रोल पंप और गैस स्टेशन शामिल हैं. इस सूची में मेट्रो स्टेशनों का नाम शामिल नहीं था. मेट्रो स्टेशनों पर आज सुबह घोषणा की जा रही थी कि 500 और 1,000 के नोट स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

इसके बाद आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव शक्तिकान्त दास ने शहरी विकास मंत्रालय से बात की और इस गलती को सुधारा. उन्होंने कहा कि एक स्पष्टीकरण जारी किया गया है कि जिसमें 500 और 1,000 के नोट मेट्रो स्टेशनों पर पहले 72 घंटों तक स्वीकार किए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here