सिमी के 8 आतंकी जेलकर्मी की हत्या करके भोपाल की सेंट्रल जेल से फरार

simi-8-580x395

भोपाल:एक तरफ जहां त्यौहार के जश्न मूे पूरा देश दीवाली मना रहा था वहीं भोपाल सेंटल जेल में प्रतिबंधित संगठन SIMI के 8 आंतकी  एक सिपाही की हत्या करने के बाद चादरों की मदद से जेल की दीवार लांघ कर फरार हो गए। फरार आतंकियो को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चल रही है। फरार आतंकियों के नाम हैं- अमजद, जाकिर हुसैन सिद्दीक, मोहम्मद सालिक, मुजीब शेख, मेहबूब गुड्डू, मोहम्मद खालिद अहमद, अकील और माजिद। आतंकियों के फरार होने के बाद देश भर में अर्लट जारी किया गया।

आतंकियों के फरार होने की घटना से केंद्र सरकार भी हरकत में है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मध्य प्रदेश सरकार से आतंकी के भागने पर डीटेल्ड रिपोर्ट मांगी है. गृह मंत्रालय ने पूछा है कि ये आतंकी पहले भी फरार हो चुके हैं, फिर चूक कैसे हुई. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात की है.

घटना में जेल प्रसाशन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेल अधीक्षक सहित जेल के पांचों बड़े अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. प्रदेश सरकार ने प्रत्येक फरार SIMI आतंकी की गिरफ्तारी पर 5 लाख रुपये का ईनाम घोषित कर दिया है। सरकार ने जब पूरे देश में हाई अलर्ट लागू किया हुआ है ऐसे में इस प्रकार की घटना होना बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here