अरे वाह!! इस दिवाली खाइए बाबा रामदेव की मिठाईयां..

baba-ramdev_1477374694
बाबा रामदेव का जलवा बाजार में चारों ओर कायम है। इसी क्रम में बाबा ने इस दिवाली विशेष तौर पर पंतजलि की मिठाईयां बाजार में उतारने की पूरी तैयारियां कर ली है। बाबा रामदेव के मुताबिक त्यौहार के इस सीजन में लोग पंतजलि के रसगुल्ले और सोहन पापड़ी लोगों का स्वाद ले सकेंगें।

गल्ला व्यापार से लेकर दूध और खाद बाजार तक बाबा पकड़ बनाने जा रहे हैं। बहुराष्ट्रीय कंपनियों के शीतल पेय पूरी तरह से बंद कराने के लिए बाबा करीब दर्जनभर फलों के रस दीपावली के लिए विशेष रूप से बाजार में उतार रहे हैं।

बाबा चाहते हैं कि दीपावली पर कोका कोला और पेप्सी न खरीद कर देशवासी स्वदेशी जूस खरीदें। इसी के साथ च्यवनप्राश, अमृतप्राश, मूसलीपाक, अमृत रसायन आदि कई पैक्ड भारतीय बाजारों के साथ-साथ बाहरी देशों के बाजारों में भी दिवाली के लिए भेजे जा रहे हैं।

त्योहार के लिए आंवला कैंडी, पपीता कैंडी, आम कैंडी सभी तरह के मुरब्बे, अनारदाना, हींगपेड़ा, कार्नफ्लैक्स, गिलोय रस, एलोवीरा रस, आंवला रस नई साज-सज्जा के साथ बाजार में उपलब्ध हैं। बाबा की मंशा है कि लोग कई-कई दिनों से बनी मिठाई खाने के बजाय आयुर्वेदिक उत्पादनों के उपहार बांटे।

पतंजलि के सीईओ आचार्य बारकृष्ण कहते हैं परंपरागत मिठाइयों का कोई विरोध नहीं है। हम चाहते हैं कि लोगों को स्वास्थ्यवर्धक पदार्थ दिवाली पर मिलें। कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां दीपावली बाजार को आय का साधन बनाती आई हैं। शुरू से हमारा लक्ष्य है कि भारत को स्वदेशी प्रदान किया जाए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here