भारतीय सशस्त्र बलों के पास आत्मसम्मान है,उन्हें रिश्वत की जरूरत नहीं:उद्धव ठाकरे

ae-dil-hai-mushkil-580x390

पणजी: शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों के पास आत्मसम्मान है और उन्हें रिश्वत के धन की जरूरत नहीं है.

उद्धव की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब उनके चचेरे भाई और मनसे नेता राज ठाकरे ने पाकिस्तानी अभिनेताओं के साथ काम करने वाले फिल्मकारों से पांच करोड़ रुपये सेना को दान करने के लिए कहा है.

उद्धव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बागी नेता सुभाष वेलिंगकर से मुलाकात से अलग संवाददाताओं से कहा, “हमारी सेना के पास आत्मसम्मान है. उसे रिश्वत के धन की जरूरत नहीं है.”

शिव सेना, गोवा सुरक्षा मंच के साथ गठबंधन कर राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने वाली है. इस मंच के संरक्षकों में वेलिंगकर और आरएसएस के अन्य बागी नेता और क्षेत्रीय भाषा के लिए लड़ाई लड़ने वाले शामिल हैं.

ठाकरे ने कहा, “हमारे बीच एक स्वस्थ चर्चा हुई है और हमने कई मुद्दों पर अपने रुख साझा किए हैं, खासतौर से क्षेत्रीय भाषा, विकास, हिंदुत्व, रोजगार, अच्छा प्रशासन, और अन्य मुद्दों पर.”

ठाकरे शनिवार से राज्य में डेरा डाले हुए हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही संभावित गठबंधन साझेदारों के साथ बैठकें कर रहे हैं.

ठाकरे ने कहा कि गोवा के लिए शिव सेना के घोषणा-पत्र को दिवाली बाद अंतिम रूप दिया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here