नई दिल्ली: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब संसद पर एक बार फिर हमले की ताक में हैं पाकिसतानी आतंकी. खुफिया सूत्रों की खबर के बाद संसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने आतंकियों से सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने को कहा है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद संसद पर दोबारा हमले की साजिश रच रहा है. जैश का चीफ मसूद अज़हर हमले को अंजाम तक पहुंचाने में लग गया है.खुफिया एजेंसी ISI ने भारत से बदला लेने के लिए आतंकियों को किसी भी सीमा तक जाने के आदेश दिए हैं.