और यूं रूके मेट्रो के पहिए….

delhi-metro-568x395

नई दिल्ली: द्वारका से नोएडा और वैशाली को जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन रात को आई तकनीकी खराबी के कारण आधे घंटे तक प्रभावित रही. जिसके कारण कई स्टेशनों पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी खराबी राजेंद्र प्लेस से करोल बाग स्टेशन के बीच आई. ठीक करने की कोशिशें जारी है. खराबी रात नौ बजे बाद आई जिसके कारण कई स्टेशनों पर ट्रेनें रूक गई.

रात नौ बजकर 45 मिनट के बाद स्थिति सुधरी लेकिन मेट्रो के चलने की रफ्तार कुछ और देर तक धीमी रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here