मेष:- यात्रा का योग बन सकता है।कार्यक्षेत्र में अपनी एकाग्रता के दम पर आप सफल हो सकते हैं।कठिनाई वाली स्थिति से निपटने में आपका सकारात्मक दृष्टिकोण ही कारगर रहेगा। हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए।विद्यार्थियों को कोई खुश खबरी मिल सकती है। खास तौर से उनको जो कि अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
वृष:-जितनी जरूरत है, उतने संसाधन आपके पास रहेंगे। हर तरह की व्यवस्था आपके लिए हो सकती है। अपने निजी नियमों-सिद्धांतों या सोच को मुद्दा बनाकर किसी बात पर न अड़ें। मानसिक तनाव हो सकता है।आज आपको अचानक ही अपने भाग्य में परिवर्तन की अनुभूति होगी।भाग्य आपके साथ है इसलिए आज आप लॉटरी में भी भाग्य आजमा सकते हैं|
मिथुन:-आज आपका कोई मित्र आपसे मदद मांग सकता है।कोई नई योजना भी आपके सामने आ सकती है।कुछ महत्वपूर्ण मामलों पर आपको जल्दी ही कोई योजना बनानी पड़ सकती है। पारिवारिक मोर्चे पर चीज़ें अच्छी रहेंगी और अपनी योजनाओं के लिए आप पूरे सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं। बिना सुपारी का पान किसी कन्या को खिलाएं।
कर्क:-कामकाजी जीवन के बारे में कई तरह के विचार आपके मन में आ सकते हैं।आप चाहें तो अपने विचारों को ठीक ढंग से पेश कर के स्थितियों को बदल भी सकते हैं।पुराने विचार आपकी लव लाइफ पर भी हावी हो सकते हैं।खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। ग़लतफ़हमी के चलते आपके और आपके प्रिय के बीच थोड़ी दरार पड़ सकती है।
सिंह:- आज आपका मूड सकारात्मक रहेगादूसरों की मदद करने के मौके भी आपको मिलेंगे। अधिकारियों के साथ अच्छी बातचीत भी होगी। दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें।साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है।आज आपके आस-पास के लोग आपको गलत समझ सकते हैं इसलिए अपने विचारों को स्पष्टता से अभिव्यक्त करें।
कन्या:-कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकता है।एकतरफ़ा लगाव आपके लिए केवल हार्ट-अटैक लाएगा। दफ़्तर में हुए बदलावों से आपको आख़िरकार लाभ ही मिलेगा।अपने आपको तरोताजा कर पाएंगे। तो फिर इंतजार किस बात का है अपने प्रियजनों के साथ कहीं बाहर घूमने जाएं प्रकृति की सुंदरता का मजा लें और खूब मस्ती करें।
तुला:-इसकी शुरूआत आप अपनी जुबान पर काबू रख के कर सकते हैं। सही सम्प्रेषण से आपको बहुत मदद मिलेगी। लेकिन अगर आपको लगता है कि स्थिति आपके नियंत्रण से बाहर है तो आपका खामोश रहना ही बेहतर होगा।शारीरिक और मानसिक बीमारी की जड़ दुःख हो सकता है। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। दफ़्तर के तनाव को घर में न लाएँ।
वृश्चिक:-सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे।घर वालों व मित्रों के नकारात्मक स्वभाव को ले कर आपको थोड़ा सतर्क रहना चाहिए। कोई पुराना सपना भी आज पूरा हो सकता है। परिवार के लोग आपसे खुश भी रहेंगे। आमदनी बढ़ने के भी योग हैं।
धनु:-आपको अपने दम पर और अपनी इच्छानुसार काम करने का मौका भी मिल सकता है। लाल या भूरे रंग की गाय को रोटी में गुड़ रखकर खिलाने से लव लाइफ अच्छी रहेगी।कामकाज भी ज्यादा रहेगा। बिजनेस वालों को रुका हुआ पैसा मिल जाएगा। पढ़ाई में मन लगेगा। कुछ स्टूडेंट्स को किसी न किसी बात का टेंशन भी हो सकता है।
मकर:- आप भावुक रहेंगे। भावनात्मक तौर पर आप में ऊर्जा रहेगी। किस्मत का साथ मिलेगा।दोस्तों के साथ मतभेद के चलते आप अपना आपा खो सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए आगे पढने के लिए समय अनुकूल है। आपको खुद को सुनियोजित करना चाहिए। अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें। कोई न कोई दिक्कत भी रहेगी।
कुम्भ:-आपको कार्यक्षेत्र में सहयोग मिलेगा। सोचे हुए काम पूरे हो जाएंगे। ऑफिस में पैसों के किसी मामले को लेकर आपको सहयोग भी मिलेगा।किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी।
मीन:-कोई नया काम मिलेगा और उससे बड़ा फायदा भी होगा। लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। जिस खबर का आपको काफी समय से इंतजार था, वह मिल सकती है। प्रमोशन या नौकरी के मामले में भी परेशानियों से राहत मिलेगी। कोई बड़ा मौका भी मिलेगा जिससे आपको अच्छा खासा धन लाभ हो जाएगा।ॐ बुं बुधाय नमः मंत्र का जाप दोनो समय 11 बार करने से स्वास्थ्य बना रहेगा।