देश को लड़ाई की जरूरत नहीं:राहुल गांधी

rahul-gandhi-amethi-pti-650_650x400_41472779618

मथुरा : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को यहां कहा कि देश को लड़ाई की जरूरत नहीं। लड़ाई से देश पीछे चला जाता है और प्यार से आगे बढ़ता है। उन्होंने किसान रथ रोककर दिए अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री दुनिया में जहां भी जाते हैं, एक काम जरूर करते हैं। मौका मिलते ही हिन्दुस्तानियों में गुस्सा डाल देते हैं, जबकि कांग्रेस प्यार पैदा करती है। भाजपा नफरत फैलाती है, लड़ाई कराती है और कांग्रेस दोस्ती कराती है।

भाषा के मुताबिक,राहुल ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी और आरएसएस को सोचना चाहिए कि गुस्से की जरूरत नहीं। देश को लड़ाई की जरूरत नहीं। लड़ाई से देश पीछे चला जाता है और प्यार से आगे बढ़ता है।’ गौरतलब है कि एक दिन पहले ही उन्होंने सेना के सर्जिकल हमले की कार्रवाई की तारीफ की थी। उन्होंने कहा, ‘देश में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी को यह लगना चाहिए कि देश उनका है और वे सभी प्यार से मिलकर रहे।’

उन्होंने एक बार फिर कहा कि वहां जब सभा के बाद किसान खाट उठा ले गए तो भाजपा ने उन्हें चोर बता दिया लेकिन माल्या को 10 हजार करोड़ ले जाने पर भी डिफॉल्टर घोषित नहीं किया। ‘वास्तविकता यह भी है कि जनता त्रस्त है और मोदी मस्त हैं।’ ‘देवरिया से दिल्ली तक’ 233 विधानसभा क्षेत्रों में होते हुए 2500 किमी की किसान महायात्रा लेकर निकले राहुल ने कहा, ‘मैं मोदी जी को यहां कहना चाहता हूं कि जैसे हमने किसानों की मदद की बात कही। उसी प्रकार वे सेना, वायुसेना, नौ सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ आदि बलों को सीधे बता दें कि वो उनको कितना पैसा और बढ़ाकर देना चाहते हैं। यानी सीधी सी बात है कि उनके वेतन की वर्तमान वृद्घि कम है, उसमें और इज़ाफा करें और उसकी तुरंत घोषणा भी कर दें।’

साथ ही राहुल कहा, ‘ये जो आपके (प्रधानमंत्री) 15 उद्योगपति दोस्त हैं, जिनको आपने 10-10 हजार करोड़ रुपये दिये है। अब जो लोग देश के लिए सीमा पर मर रहे हैं, किसान, मजदूर, ड्राईवर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, छोटे दुकानदार आदि इनकी मदद कीजिए।’ उन्होंने कहा, ‘ढाई साल में आपने जो कच्चे तेल के दाम गिरने से लाखों करोड़ रुपये बचाये हैं, उसे खजाने से निकालिए, सेना को दीजिए, किसानों को दीजिए। आप प्रधानमंत्री हैं। आप मदद करना चाहें तो बिल्कुल कर सकते हैं।’

 इससे पूर्व मथुरा के ठा. द्वारिकाधीश मंदिर में दर्शन कर शहर के हृदयस्थल घण्टाघर के नीचे किसान रथ पर खड़े होकर जनता से कहा कि ढाई वर्ष पूर्व सत्ता पर काबिज हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपसे कई वादे किए थे। लेकिन उनमें से कोई वादा पूरा नहीं हुआ। न आपके बच्चों को रोजगार मिला, और न किसानों की आत्महत्याएं बंद हुईं। लेकिन अब मैं कहना चाहता हूं कि यदि नरेंद्र मोदी वास्तव में आप सबकी मदद करना चाहते हैं तो इस प्रकार से काम करें।

उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार थी तब ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दाम 140 डॉलर प्रति बैरल था। आज 40 डॉलर प्रति बैरल है। ढाई साल में आपने कम से कम 10 लाख करोड़ बचाये है। उसे बांट दीजिए। हमने सत्ता में रहते हुए किसानों के 70 हजार करोड़ माफ किये थे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से यमुना नदी को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए कुछ ठोस काम करने की अपील भी की। रोड शो की शुरुआत मसानी चौराहे पर स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई और समापन डीग गेट चौराहे पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास हुआ। इसके बाद वे सीधे आगरा एवं फिरोजाबाद के रोड शो कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए चले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here