पिछले दिनों ये ख़बर काफी चर्चा में थी कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट को गोलमाल 4 में लिया जा सकता है। इस फिल्म सीरीज़ की तीन कॉमेडी फिल्में पहले ही काफी धूम मचा चुकी हैं। करीना कपूर ख़ान के बाद आलिया भट्ट ही इस फिल्म के लिए अजय देवगन की पहली पसंद थीं। लेकिन अब ख़बर आ रही हैं कि आलिया ने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इसकी वजह डेट्स की कमी बताई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी वजह ये भी हो सकती है कि आलिया इस फिल्म में काम करके अपनी लाइफ के एक खास शख्स को नाराज़ नहीं करना चाहती।
माना जा रहा है कि आलिया ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि इन दिनों अजय देवगन और करण जौहर के भी कुछ बातों को लेकर तनाव चल रहा है। गोलमाल 4 में अजय देवगन लीड रोल में होंगे, और आलिया को उनके साथ काम करना पड़ता। आलिया नहीं चाहती कि वो अजय के साथ काम करें और करण जौहर उनसे नाराज़ हो जाएं। आलिया की ज़िंदगी में करण जौहर की खास जगह है क्योंकि उन्होंने ही आलिया को बॉलीवुड में ज़बरदस्त एंट्री दिलवाई थी।
फिलहाल गोलमाल को लेकर खबरों में आईं आलिया कुछ दिनों पहले ट्विटर पर मजाक बनने की वजह से सुर्खियों में आई थीं।आलिया ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह बयान दिया कि वह फेमिनिस्ट नहीं है। कॉस्मोपॉलिटन मैग्जीन के सितंबर अंक के कवर पर आलिया की फोटो है। इस मैग्जीन के कवर पर यह लिखा गया है ‘आलिया फेमिनिस्ट क्यों नहीं हैं?’ इसके बाद ही ट्विटर पर आलिया का मजाक बनना शुरु हो गया। अन्य मौकों की तरह इस बार आलिया चुप नहीं बैठी और ट्विटर पर उन्होंने अपने बयान की सफाई दी।
अगर पिछली फिल्मों की बात की जाए तो आलिया हाल ही में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में काफी अलग कैरेक्टर निभाती नजर आई थी। उनके इस रोल को काफी सराहना मिली थी। लेकिन इससे पहले शाहिद कपूर के साथ आई फिल्म ‘शानदार’ बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। खैर, आलिया एक के बाद एक लगातार फिल्मों में काम कर रही हैं। आजकल वो फिल्म ‘शुद्धि’ की शूटिंग भी कर रही हैं।