पाक का गम: तो यूं हुई पाक की बोलती बंद…..

Pakistan's Prime Minister Nawaz Sharif takes part in a press conference alongside the Turkish Prime Minister after their talks in Ankara on September 17, 2013. Sharif is on an official state visit to Turkey. AFP PHOTO / ADEM ALTAN (Photo credit should read ADEM ALTAN/AFP/Getty Images)

उरी हमले के बाद भारत की ओर से जबावी कार्यवाही ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आनन फानन में शुक्रवार को संघीय कैबिनेट की बैठक बुलाई है। शरीफ के इस कदम ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान, भारत के गंभीर रूख से बौखलाहट में है।
पाकिस्तान में जहां भारतीय सेना ने आंतकियों को मार गिराया है वहीं पाकिस्तान एलओसी में तैनात पाकिस्तानी सैनिकों के शहीद होने की बात कह रहा है। अब ऐसा कैसा संभव है कि भारत के लिए जो आंतकी है वो पाकिस्तान के लिए शहीद हो। पाकिस्तान इतना सख्तें में है कि भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी देने की बात से ही मुकर गया है। यहीं नही शरीफ ने बौखलाहट में आज एक बयान भी दे  दिया , शरीफ ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारतीय सेना के हमले की निंदा करते हुए कहा कि ‘देश (पाकिस्तान)की सुरक्षा और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने के शैतानी मंसूबों का मुंहतोड़ जवाब देंगे.’ नवाज शरीफ ने कहा है ‘हमारी अमन की ख्वाहिश को कमजोरी न समझा जाए. हमारी फौज सरहद की सुरक्षा पूरी ताकत रखता है. भारतीय फौज का मुकाबला करने और वतन की सुरक्षा करने के लिए तैयार है.’

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने पहले ही पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दे दी थी पर अब पाकिस्तान ऐसी कोई भी बात पता होने से मना कर रहा है। पाकिस्तान को भारत सेना की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया गया कि यह ऑपरेशन आतंकियों  के खिलाफ किया गया जो घुसपैठ कर जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी हमलों को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि पाकिस्‍तान ने ऐसे किसी हमले होने से इनकार किया है. उसने आरोप लगाया कि भारत की ओर से सीमा से फायरिंग की गई जिसमें दो पाकिस्‍तानी सैनिकों की जान गई है.

पाकिस्तान भले ही एलओसी में पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की बात कर रहा है पर सच तो यह है कि पाकिस्तान गुपचुप तरह से आंतकवाद को अपने देश में पनाह दे रहा है। शरीफ आंतकियों की मौत का रोना रो रहे हो पर भारत में सेना के सर्जिकल स्टाइक में कामयाबी के जश्न का माहौल है । जो सही मायनों में उरी में शहीद हुए सैनिकों के लिए श्रद्धाजंलि से कम नही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here