राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनज़र हरिद्वार में की गयी फोगिंग

fogging

हरिद्वार : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हरिद्वार में उपस्थिति को लेकर जिला प्रशासन कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहता। जिले में डेंगू के बढ़ते मरीजों को लेकर दहशत में हैं। ऐसे में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को डेंगू के डंक से बचाने के लिए भेल स्टेडियम से लेकर डामकोठी तक रास्ते में पड़ने वाले जंगलों में अंदर तक फॉगिंग कराई गई है। इसके लिए कई टीमें लगाई गई थीं।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गुरुवार शाम पांच बजकर पंद्रह मिनट पर विशेष हेलीकॉप्टर से भेल स्टेडियम में उतरेंगे। यहां चंद मिनट रुकने के बाद उनका काफिला हरिद्वार और रानीपुर रेंज के जंगल के बीच बने रास्ते से होकर राज्य अतिथि गृह डामकोठी को रवाना होगा।

यहां चाय पीने के बाद वे हरकी पैड़ी पर पहुंचेंगे। जिले में विशेषकर शहरी क्षेत्रों में इन दिनों डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे ने रास्ते में पड़ने वाली सड़कों व नाले नालियों के अलावा हरिद्वार और रानीपुर रेंज के जंगलों में अंदर तक घुसकर फॉगिंग कराई। सीएमओ डॉ बीएस जंगपांगी ने बताया कि प्रशासन की ओर से मिले निर्देश के क्रम में सारी तैयारी की गई है।

वहीं एडीएम जीवन नगन्याल ने बताया कि जंगलों व रास्तों में फॉगिंग राष्ट्रपति के कार्यक्रम के तैयारियों का एक हिस्सा है। राष्ट्रपति को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here