मंगलवार को एसपी की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के लिए जवान उपलब्ध कराने की सहमति मिलने पर महाविद्यालय प्रशासन ने पांच अक्तूबर को ही चुनाव कराने का निर्णय लिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. शरद भट्ट ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। 29 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक और 30 को दोपहर एक बजे तक नामांकन पत्रों का वितरण होगा।
एक अक्तूबर को सुबह 10 बजे से 1.30 बजे तक नामांकन, तीन से चार बजे तक नाम वापसी होगी। तीन अक्तूबर को सुबह 10.30 बजे से दिन में 1.30 बजे तक छात्र सभा होगी। पांच अक्तूबर को सुबह आठ बजे से सुबह आठ बजे से एक बजे तक मतदान, दोपहर दो बजे से मतगणना और विजेता प्रत्याशियों की घोषणा के बाद शपथ ग्रहण कराई जाएगी।
इधर छात्र संघ चुनावों की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने प्राचार्य का घेराव कर दिया। छात्र नेताओं ने कहा कि महाविद्यालय में तमाम समस्याएं व्याप्त हैं। सभी छात्रों की मार्कशीटअभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है। मार्कशीटों में त्रुटियां हैं। यदि महाविद्यालय प्रशासन चुनावों की तिथि में बदलाव नहीं करता है तो एनएसयूआई धरना प्रदर्शन व चुनाव बहिष्कार करने के लिए बाध्य होगा।