काटजू का पाकिस्तान को ऑफर: कश्मीर के साथ-साथ बिहार भी लेना पड़ेगा,बाद में पलटे

katju123

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी की है. काटजू ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि पाकिस्तान को हम एक शर्त पर कश्मीर दे सकते हैं, उसे कश्मीर के साथ-साथ बिहार भी लेना पड़ेगा. इतना ही नहीं काटजू ने पाकिस्तान से ज्यादा खतरा देश को बिहार से बताया है.

काटजू के इस पोस्ट पर बिहार के राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद काटजू ने सफाई देते हुए यह कहा कि वह बस मजाक कर रहे थे. जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने कहा, “इससे पहले मैंने कई तरह के मजाक किए हैं. मैं बिहार के लोगों की बहुत इज़्ज़त करता हूं. मेरा फेसबुक पोस्ट बस मजाक था.. लोग मुझे गंदी गंदी गालिया दे रहे हैं. मैंने सिर्फ मजाक किया था, लोगों के पास सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं है.”

काटजू पोस्ट

दरअसल जस्टिस काटजू ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘पाकिस्तानियों, चलो एक बार में ही अपने सारे विवाद खत्म करते हैं. हम आपको कश्मीर देते हैं, लेकिन बस इस शर्त पर कि आपको बिहार भी लेना पड़ेगा. यह एक पैकेज डील है. या तो आप पूरा कश्मीर और बिहार लीजिए या फिर आपको कुछ नहीं मिलेगा.’

वाजपेयी पर भी कसा तंज

अटल बिहारी वाजपेयी ने आगरा समिट में मुशर्रफ के सामने एक ऐसी ही डील रखी थी. लेकिन उसने अपनी मूर्खता में अस्वीकार कर दिया था. अब यह ऑफर पाकिस्तानियों को फिर से मिल रहा है. मत चूक ऐ चौहान.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here