काशीपुर: पति ने सात फेरों को भुला कर की गुस्ताखी तो पत्नी ने भी आप खो कर पति की जम कर खबर ली । पीड़िता ने कोतवाली में ही अपने पति की जमकर धुनाई कर दी। उसने महिला आयोग से न्याय की गुहार लगाई है।
सोमवार को कोतवाली में पीड़िता भावना अपने पति विद्यासागर निवासी मानपुर रोड, फिरोजपुर की रिपोर्ट करने कोतवाली पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की गुहार पर उसके पति को कोतवाली बुलाया। जैसे ही वह कोतवाली पहुंचा तो गुस्से में आग बबूला हो रही पत्नी ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। पुलिस ने बीच बचाव करते हुए बमुश्किल मामला शांत करवाया।
भावना का आरोप है कि उसका पति दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध बनाता है और उसे अपने मायके से और पैसे न लाने पर तलाक लेने की धमकी देता है। इसके चलते पति ने उसे छोड़ भी दिया। भावना न्याय के लिए कोतवाली से लेकर पुलिस अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुकी है। करीब 11 महीने से वह पुलिस के चक्कर लगा रही है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है। दो बच्चे भी उससे दूर हो गए।
भावना ने कहा कि पुलिस ने पति से पैसे लिए हैं इसलिए वह कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़िता कुछ माह पूर्व गुरू नानक कॉलोनी में भी एक बार पिटाई कर चुकी है। भावना का विद्यासागर से छह साल पूर्व प्रेम विवाह हुआ था। उसके तीन बच्चे है।
कोतवाली पहुंची महिला आयोग की उपाध्यक्ष अमिता लोहनी से भी भावना ने शिकायत की। अमिता ने भी पति को समझाया। उसे दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी और पत्नी को अपने साथ ले जाकर सही से रखने को कहा।