नाबालिग से यौन शोषण आरोप में जेल में बंद आसाराम एक नए मामले में फंस गए है। मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक हाल में रूटीन चेकअप के लिए लिए आसाराम को जोधपुर जेल से दिल्ली एम्स लाया गया था। जहां आसाराम ने एम्स की नर्स की खुबसूाती की तुलना मख्खन से कर दी।
बताया जा रहा है कि सुबह टेस्ट के लिए एक नर्स आसाराम के लिए ब्रेड और बटर लेकर आई। नर्स के हाथ में ब्रेड और बटर देखकर आसाराम बोले,तुम को एकदम मक्खन जेसी हो. ब्रेड के साथ मक्खन लाने की जरूरत ही क्या है. तुम जरूर कश्मीरी होगी. तुम्हारे गाल सेब जैसे हैं.आसाराम के मुंह से इस तरह के कमेंट सुनकर नर्स तुरंत झेंप गई।
डॉक्टरों से बोले– मुझे फिर से जवान बना दो
इसके बाद आसाराम डॉक्टरों से कहने लगे कि वो 80 साल के हो गए हैं. बुढ़ापा आ गया है. डॉक्टर साहब मेरा इलाज करवा दो और मुझे पहले की तरह जवान बना दो. आसाराम के साथ आए जांच अधिकारियों ने कहा कि वो बार-बार वीडियोग्राफी करने से भी रोक रहे थे.