हरियाणा जमीन घोटाला: पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा,‘ना तो मैं रूकूंगा और ना हीं झुकूंगा

hooda_1253543f

जींद: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्य सरकार जिस तरह उनके खिलाफ सीबीआई जांच करवा रही है, उससे डरकर वह रूकने वाले नहीं हैं.

हुड्डा ने कहा, ‘‘मैं प्रदेश के किसान, मजदूर, कर्मचारी और व्यापारी की आवाज मजबूती से उठा रहा हूं. ऐसा करने से बीजेपी सरकार का कोई हथकंडा मुझे नहीं रोक सकता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ना तो मैं रूकूंगा और ना हीं झुकूंगा.’’ वह रविवार को जींद के जुलाना विधानसभा क्षेत्र के करसोला और राजपुरा भैण गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, यदि जनता उनका साथ दे तो वह प्रदेश की बीजेपी सरकार को घुटनों के बल चलाने का मादा रखते हैं. हरियाणा में 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह जनता से मन की बात करने आए हैं. अगर उनके राज में कोई कमी रही हो तो उन्हें जनता बताए.

हुड्डा ने बीजेपी पर चुनावी वादे पूरे नहीं करने, हरियाणा को बदलने की बजाय बदहाल करने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शासन में हरियाणा विकास में देश का नंबर वन राज्य था. जबकि बीजेपी ने महज दो साल में उसे पहले स्थान से 16वें स्थान पर पहुंचा दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here